Travel

मानसून में इन जगहों पर ट्रैवल करना पड़ सकता है महंगा

By- Yogita Tyagi 

July 02, 2024

मानसून आते ही गर्मी से राहत मिलती और मौसम खुशमिज़ाज हो जाता है ऐसे में कहीं न कहीं ट्रैवल के प्लान्स भी बनने लगते हैं 

Source: Pexels

लेकिन ट्रैवल से पहले कुछ ऐसे शहरों  के बारे में जान लें जहां मानसून के समय ट्रैवल के लिए Avoid करना चाहिए 

Source: Pexels

चेरापुंजी और मॉसीनराम इन जगहों पर न सिर्फ मानसून में बल्कि सामान्य दिनों में भी लगातार बारिश होती रहती है तो मानसून में यहां की बारिश का आप अंदाजा लगा ही सकते हैं 

Source: Pexels

 मुंस्यारी, मसूरी ट्रैफिक जाम और लैंडस्लाइडिंग की वजह से यहां मानसून बहुत खतरनाक हो जाता है 

Source: Pexels

जगन्नाथ पुरी जगन्नाथ पुरी में मानसून के दौरान चक्रवाती तूफान आने का खतरा रहता है  

Source: Pexels

असम असम की ब्रह्मपुत्र नदी में लगभग हर साल बाढ़ आती है जो लोगों का जीना मुश्किल कर देती है 

Source: Pexels

 कोलकाता बारिश के मौसम में कोलकाता जलजमाव की वजह से पानी से भरा द्वीप लगने लगता है 

Source: Pexels

मुंबई मुंबई में मानसून के दौरान बहुत खराब हाल हो जाता है बारिश के बाद जलभराव  लोगों के लिए मुसीबत है 

Source: Pexels

दार्जिलिंग यहां भारी बारिश होने से पहाड़ों से पत्थर खिसककर नीचे गिरने लगते हैं जिस  कारण कोई बड़ा हादसा  या रोड़ जाम का खतरा रहता है 

Source: Pexels