गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी से लोग डिहाइड्रेशन के शिकार हो जाते हैं, इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की ड्रिंक्स का सेवन करते हैं
|
Source-Pexels
ये ड्रिंक डिहाइड्रेशन से तो बचाती है साथ ही स्वाद में भी बहुत अच्छी लगती है, ऐसे में आज हम आपको वेस्ट बंगाल की कुछ फेमस ड्रिंक्स के बारे में बताने वाले है जिन्हें आपको जरूर ट्राई करना चाहिए
दही, काला नमक, पानी, गंधराज नींबू और चीनी के इस्तेमाल से घोल ड्रिंक बनाई जाती है, ये स्वाद में थोड़ी स्वीट तो थोड़ी सॉल्टी होती है
नारियल पानी और उसकी मलाई को एक साथ पीसकर उसमें नींबू का रस और चीनी मिलाकर दाब शरबत बनाया जाता है
|
Source-Pexels
बंगाल की ट्रेडिशनल ड्रिंक टोक झाल मिष्टी को इमली, चीनी, नमक और मसालों की मदद से तैयार किया जाता है, इस ड्रिंक का स्वाद थोड़ा टैंगी होता है
आम पन्ना की तरह एक बंगाली स्टाइल ड्रिंक आम पोरा को काफी पसंद किया जाता है, इसे कच्चा आम के पल्प, पुदीना के पत्ते, जीरा पाउडर और नमक डालकर तैयार किया जाता है
गंधराज जुलेप को बंगाल में खूब पीया जाता है, नींबू से बनने वाली गंधराज ड्रिंक शरीर को ठंडक पहुंचाती है