Viral

इन तरीकों से करें मार्किट में केमिकल वाली लीची की पहचान

By- Khushboo Sharma

July 02, 2024

फलों के ठेलों पर आपको आजकल तेज़ लाल रंग वाली गूदे से भरी लीचियां देखने को जरूर मिल रही होंगी

लेकिन क्या आपको पता हैं कि इन लीचियों को भी दुकानदार केमिकल से लाल कर रहे हैं

केमिकल से भरी ये लीची आपके और आपके परिवार के पेट में न जाए, इसके लिए आज की स्टोरी में दी गई कुछ बातों पर ध्यान देकर आप इनकी पहचान कर सकते हैं

सबसे पहले लीची को सूंघकर देखें, असली लीची की खूशबू बहुत ही तेज़ और मीठी शहद जैसी होती है। अजीब सी गंध वाली लीची कभी भी न खरीदें

असली लीची लाल और हल्की भूरी होती है, लेकिन अगर इसके छिलके पर सफेदपन दिखाई दे तो इसे भूलकर भी न खरीदें

चारों तरफ लाल लीची भी न खरीदें, क्योंकि इस पर हो सकता है स्प्रे से लाल कलर किया गया हो

फ्रेश और पेड़ पर पकी लीची मीडियम साइज़ की होती है, लेकिन लीची जरूरत से ज्यादा बड़ी है, तो इसे खरीदने से बचें

लीची का छिलका पेड़ से टूटने के एक हफ्ते बाद तक मुलायम बना रहता है, अगर वो ज्यादा कड़क हो तो भी इसे न खरीदें

बालों को दोबारा उगाने के लिए खाएं ये 5 Exotic Fruits