Lifestyle

हेडफोन का घंटों इस्तेमाल करने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान

By Simran Sachdeva

July 3, 2024

कान हमारे शरीर का एक महत्तवपूर्ण आर्गन है. यहीं आर्गन हमें सुनने में हमारी मदद करता है

Source : Pexels

मोबाइल के चलन से इस पर लोग घंटों गाने सुनते हैं. इसके लिए ईयरफोन, हेडफोन और ईयरबडस का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर समय हेडफोन लगाकार गाने सुनना कानों के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है? 

हेडफ़ोन से लगातार गाने सुनने से परमानेंट बहरापन आ जाता है. तेज़ आवाज़ में सुनने से  रिसेप्टर्स डेमेज होने लगती है

डॉक्टरों का मानना है कि कम आवाज वाले हेडफोन भी नुकसान करते हैं

अगर आपको कान में परेशानी हो रही है तो कई तरह के लक्षण दिखाई देंगे

जैसे- कान में घंटी बजना, तरह तरह की आवाज आना, भिनभिनाहट होना, भाषण को सुनने में भी मुश्किलें आना आदि