Vastu

ऐसे पहने कछुए की अंगूठी, कभी पैसों से खाली नहीं होगा हाथ

By Saumya Singh 

June 28, 2024

Source : Google 

माना जाता है कि कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, लेकिन इसे पहनने से पहले जाने वास्तु नियम क्या कहता है

वास्तु नियमों के अनुसार, कछुए की अंगूठी चांदी की धातु में बनी हो तो यह अधिक लाभकारी होता हैं 

कछुए की अंगूठी पहनने से पहले इसे दूध और गंगाजल से स्नान कराकर पवित्र कर लेना चाहिए 

अगर आप भी इस अंगूठी को पहनना चाहते हैं या पहने हुए हैं तो ध्यान रखें कि कछुए के अंगूठी का मुंह हमेशा आपकी तरफ हो

वास्तु नियम के अनुसार इस अंगूठी को हमेशा दाहिने हाथ के माध्यम या फिर तर्जनी उंगली में पहनना चाहिए

वास्तु नियम कहता है कि कछुए कि अंगूठी शुक्रवार के दिन धारण करें, ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती हैं 

ऐसी ही तमाम वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए फॉलो करें Punjabkesri.com