Ambulance को हिंदी में क्या कहा जाता है?

Simran Sachdeva

ज्यादातर लोग बोलते वक्त अंग्रेजी के कई शब्दों को अंग्रेजी में ही इस्तेमाल करते हैं

|

Source - pexels

लेकिन उन्हें इन शब्दों का हिंदी शब्द मालूम नहीं होता

ऐसा ही एक शब्द है एंबुलेंस, जिसे हिंदी में क्या कहते है, शायद ही किसी को मालूम हो

तो चलिए आपको बताते हैं कि Ambulance को हिंदी में क्या कहा जाता है? 

एंबुलेंस वो वाहन है, जिसमें मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है

अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस रहती ही है, जो इमरजेंसी के समय काम आती है 

बता दें कि इमरजेंसी  को हिंदी में 'आपातकाल' और 'आपात स्थिति' कहा जाता है

चूहों को भगाने के लिए आजमाएं ये कारगर तरीके

Next Story