Lifestyle

क्या है Benching Relationship और इसके नुकसान?

By Ritika

June 29, 2024

रिलेशनशिप किसी के भी जीवन का बड़ा हिस्सा होता है, क्योंकि एक रिश्ते में आप अपने पार्टनर के साथ अपनी सभी मुश्किलों का सामना करने की ताकत रखते हैं

Source-Pexels

लेकिन आज का समय काफी बदल गया है ऐसे में रिलेशनशिप के मायने भी काफी हद तक बदल चुके है, लंबे समय तक एक रिश्ते में रहना बड़ी बात हो चुकी है

वहीं, आज लोगों ने रिलेशनशिप के इतने नाम दे दिये हैं कि कई को तो इनका मतलब भी नहीं पता होता, इन्हीं नए शब्दों में से एक शब्द है 'बेंचिंग रिलेशनशिप', जो आजकर काफी पॉपुलर हो रहा है

बेंचिंग रिलेशनशिप का मतलब है कि आप किसी को पसंद तो करते हैं लेकिन उसके साथ आप पूरा जीवन नहीं रहना चाहते हैं

ऐसे में दोनों जबतक चाहें तब तक रिलेशनशिप में रह सकते हैं और उसके बाद अलग अलग हो जाते हैं, वहीं इस रिश्ते में रहते हुए आप अन्य रिश्ते में भी आ सकते हैं क्योंकि इसमें किसी का किसी पर भी हक नहीं रहता है

वहीं, इसके नुकसान की बता करें तो कई बार साथ रहते रहते लड़का या लड़की में से कोई एक दूसरे से अटैच हो जाता है जिस वजह से दिल टूटना लाजमी होता है

अगर आप किसी को अपना मान रहे हैं तो इस रिलेशनशिप में न रहें वहीं, सीरियस होने से पहले आपको अपने पार्टनर की फीलिंग्स का पता होना चाहिए नहीं तो आपको आगे दिक्कत हो सकती है