क्या होता है डोपामाइन, जिसे 'हैप्पीनेस हार्मोन' भी कहा जाता है

Ritika Jangid

हमारे आसपास कई लोग खुश दिखते हैं तो कई उदास

|

Source-Pexels

इस खुशी और उदासी के पीछे का कारण डोपामाइन है

शरीर को पूरे दिन एनर्जी में काम करने के लिए सही मात्रा में डोपामाइन की जरूरत होती है

डोपामाइन को कई लोग हैप्पीनेस हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है

डोपामाइन का हमारे मानसिक और शरीरि स्वास्थ्य में बड़ा रोल होता है

इसके स्तर का संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। नहीं तो आपको डिप्रेशन और एंजायटी हो सकती है

डोपामाइन का लेवल, आहार, व्यायाम, नींद और अन्य जीवनशैली से प्रभावित होता है

डोपामाइन का सही लेवल होने पर आप अपने काम से हीरो बन सकते हैं। वहीं डोपामाइन का लेवल कम होने पर आपका मूड खराब रहेगा

Next Story