Education and Tech

   बदलने जा रहा आपके फोन का चार्जर ! सरकार लाने जा रही 'वन नेशन वन चार्जर' पॉलिसी 

By Shubham Kumar

 June 29, 2024

आखिर क्या है 'ONE NATION ONE CHARGER' पॉलिसी ?

  रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र सरकार कॉमन चार्जिंग नियम लाने जा रही है। इससे देश में केवल एक तरह के चार्जर की होगी बिक्री

 सरकार स्टैंडर्ड चार्जर के तौर पर 'टाइप-सी' बना सकती अनिवार्य

 ऐसे में लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फ़ोन व अन्य स्मार्ट गैजेटस के लिए अलग-अलग चार्जर की जरूरत नहीं होगी

  'ONE NATION ONE CHARGER'  क्यों जरूरी ?

 1.  ई-वेस्ट घटने से पर्यावरण को होगा फायदा

    2. फ़ोन यूजर्स को अलग-अलग गैजेट्स  के लिए अलग-अलग चार्जर खरीदने की झंझट से राहत

भारत से पहले यूरोपिन यूनियन साल 2022 में ही वन नेशन, वन चार्जर को बना चुकी है अनिवार्य