रायते को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?

Simran Sachdeva

दही से बने रायते को तो सभी पसंद करते ही हैं, जो खाने का स्वाद बढ़ा देता है

भारतीय भोजन में रायते के बिना थाली अधूरी लगती है

रायते कई तरह के होते हैं, जिसमें से ज्यादातर लोग बूंदी रायता खाना पसंद करते हैं 

दही में बूंदी मिला दी जाए तो बूंदी रायता बन जाता है

कद्दू, खीरे को कद्दूकस करके दही का मिश्रण बानकर भी रायता तैयार हो जाएगा

जिसे आप भी बड़े आनंद के साथ खाते होंगे 

लेकिन क्या आपको पता है कि रायते को इंग्लिश में क्या कहते हैं

तो बता दें कि रायते को इंग्लिश में Mix Curd कहा जाता है

इन फिल्मों में नही है एक भी गाना

Next Story