क्या है Nalanda University का इतिहास?

Desk News

5वीं सदी में इसकी नींव गुप्त राजवंश के कुमार गुप्त प्रथम ने रखी थी

इस प्राचीन विश्वविद्यालय में करीब 10 हजार छात्र पढ़ते थे

जिसके लिए 500 अध्यापक हुआ करते थे

यह विश्वविद्यालय ज्ञान और बुद्धिमत्ता में प्राचीन भारत के योगदान का गवाह है

12वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने इसे जलाकर खत्म कर दिया था

आग लगाने के बाद परिसर तीन महीने तक जलता रहा

मौजुदा समय में यहां 2 अकेडमिक ब्लॉक हैं, जिनमें 40 क्लासरूम

यहां 1900 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है