पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री का क्या नाम है?

Khushi Srivastava

पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को लॉलीवुड कहते हैं

|

Source: Pexels

इसका सेंटर लाहौर में है

लाहौर के फेमस फिल्म स्टार्स की लिस्ट में माहिरा खान, फवाद खान और अफजल अहमद जैसे कलाकार शामिल हैं

पाकिस्तान में साल भर में 100 से 120 फिल्में बनती हैं

यहां की अधिकतर फिल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं

पाकिस्तानी फिल्मों में देशी संस्कृती का इस्तेमाल ज्यादा होता है

इन फिल्मों में ज्यादातर उर्दू भाषा का ही इस्तेमाल होता है

भारत में इन वजहों से होता है Divorce

Next Story