दिल्ली आकर यहां के छोले भटूरे नहीं खाएं तो क्या खाए

Khushi Srivastava

दिल्ली के छोले-भटूरे लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं

छोले-भटूरे के बारे में सोचते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है

लेकिन क्या आप जानते हैं की दिल्ली में सबसे अच्छे छोले-भटूरे कहां पर मिलते हैं

रजोरी गार्डन में प्रेम दी हट्टी के छोले-भटूरे बहुत फेमस हैं

यहां छोले-भटूरे इमली की चटनी के साथ परोसे जाते हैं

पहाड़गंज के सीता राम दीवान चंद के छोले-भटूरे पूरे देश में प्रसिद्ध हैं

ईस्ट दिल्ली के कांति नगर में पंडित जी की दुकान के छोले भटूरे भी बहुत मशहूर है

करोल बाग के ओम कॉर्नर के छोले-भटूरे की दिल्ली में बहुत डिमांड है

ये छोले भटूरे की दुकानें आज से नहीं बल्कि दशकों से प्रसिद्ध हैं