Amalaki Ekadashi पर इन 5 उपायों से होगी धन प्राप्ति

Khushboo Sharma

आमलकी एकादशी यह पर्व फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि आमलकी एकादशी कब है और इस दिन कौन से उपाय करने से धन की प्राप्ति होती है

आमलकी एकादशी कब है? इस पर्व की शुरुआत 20 मार्च को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से हो जाएगी। इसका समापन 21 मार्च को दोपहर 02 बजकर 22 मिनट पर होगा

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है

भगवान विष्णु का अभिषेक करें आमलकी एकादशी पर भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से कार्य क्षेत्र में आ रही परेशानी जल्द ही दूर होने लगेगी

क्लेश दूर करने उपाय अगर आपके वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ गया है तो आमलकी एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करें क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से क्लेश दूर होने लगता है

आर्थिक तंगी से बचने के उपाय अगर आप धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आमलकी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी दूर होने लगती है

पीपल के नीचे दीपक जलाएं आमलकी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही पेड़ की परिक्रमा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है

दान करना आमलकी एकादशी पर दान करने का विशेष महत्व होता है। इस दिन गरीब या जरुरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है

Next Story