चाय में कब डालें अदरक?

Simran Sachdeva

हमारे देश में लगभग सभी लोग दिन में एक या दो कप तो चाय जरुर पीते हैं

|

Source : Pexels

बारिश हो या सर्दी, अदरक वाली चाय पीना तो काफी लोगों को पसंद है

चाय में अदरक डाली जाती है तो उसका स्वाद तो बढ़ ही जाता है, साथ ही वो कड़क हो जाती है

ऐसे में जानते हैं कि चाय में अदरक किस समय डालनी चाहिए

कई लोग जब अदरक वाली चाय बनाते हैं तो इसमें अदरक को घिसकर डालते हैं

इसके साथ ही कई लोग चाय में अदरक को कूटकर डालते हैं

आप जब भी चाय बनाने लगे तो इसमें पहले दूध, चीनी और चाय पत्ती डालकर इसे उबलने दें

फिर उबाल आने के बाद ही चाय में अदरक डालें

Free time में आप कर सकते हैं ये काम

Next Story