कब हुई थी BSNL की शुरूआत ?

Simran Sachdeva

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है, जिसके बारे में तो आपको मालूम ही होगा

|

Source : Google images

लेकिन क्या आप जानते हैं कि BSNL की शुरूआत कब हुई थी ?

तो बता दें कि 1 अक्टूबर 2000 को BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की शुरुआत हुई थी

BSNL का मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसका दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है

वर्तमान में जेरार्ड रवि BSNL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है

पूरे भारत में बीएसएनएल के 121.82 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं

BSNL के टावर की बात की जाए तो मार्च के अंत तक, इसके पास देश भर में 67,340 टावर थे 

इसके अलावा, इसके पास देश में लगभग 7.5 लाख किलोमीटर का सबसे बड़ा फाइबर आधारित दूरसंचार नेटवर्क है

आखिर कितनी होती है IPS की सैलरी ?

Next Story