बर्थडे पर केक काटने की प्रथा कहां से शुरू हुई?

Ritika Jangid

जब भी किसी व्यक्ति का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है तो केक कट किया जाता है 

|

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये प्रथा कहां से शुरू हुई और ये क्यों मनाया जाता है?

केक का इतिहास ग्रीक माइथोलॉजी से जुड़ा हुआ है

ग्रीस में देवी आर्टेमिस की पूजा की जाती है, जिनका संबंध चंद्रमी से है

इसलिए उनके जन्मदिन पर उन्हें केक चढ़ाया गया है

केक पर कैंडल जलाना चंद्रमा की रोशानी को दर्शता है

केक का चलन यूरोप से फिर पूरी दुनिया में फैल गया

वहीं, भारतीय संस्कृति में पहले जन्मदिन पर केक की जगह खीर खाना का चलन था

Next Story