किन शहरों की पहचान आम से होती हैं?

Simran Sachdeva

गर्मी में लोगों को आम खाना बेहद पसंद होता है

|

Source: Pexels

वहीं, इस मौसम में बाजारों में भी अलग-अलग किस्म के आम मिलते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ शहरों की पहचान आम से होती है 

तो बता दें कि महाराष्ट्र में रत्नागिरी शहर के अल्फांसो आम काफी फेमस हैं

लखनऊ में मलिहाबाद शहर दशहरी आम के लिए काफी जाना जाता है

वहीं, गुजरात के जूनागढ़ का केसर आम दुनियाभर में मशहूर हैं

इसके अलावा, बिहार के कई शहरों में लगंड़ा आम काफी फेमस है 

जबकि हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में चौसा आम उगते हैं

भारत के किस शहर को कहा जाता है Mushroom City? 

|

Read next

Next Story