Viral

भारत का सबसे ऊंचा Dam कौन सा है?

By Khushi Srivastava

July 03, 2024

पानी को स्टोर करने के लिए डैम का इस्तेमाल किया जाता है

Source: Pexels

डैम की मदद से रोज्यों में घरेलू उद्योग और सिंचाई के काम के लिए पानी स्टोर किया जाता है

इसी पानी से बिजली का उत्पादन भी किया जाता है

भारत का सबसे ऊंचा डैम टिहरी डैम है

ये डैम उत्तराखंड के गढ़वाल में बना हुआ है

ये डैम दुनाया का 8वां सबसे ऊंचा डैम है

टिहरी डैम की ऊंचाई 260 मीटर और लंबाई 575 मीटर है

इस डैम की मदद से 1,000 मेगावाट बिजली पैदा की जाती है

टिहरी डैम को साल 2006 में बनाया गया था