दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है?

Simran Sachdeva

शहर में रहने के लिए जेब में पैसे होना बेहद जरुरी है. क्यों कि शहर काफी ज्यादा महंगे होते हैं 

|

Source : Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है? 

सर्वे के मुताबिक, दुनिया का सबसे महंगा शहर हांगकांग है

वहीं सबसे महंगे शहरों में दूसरे नंबर पर सिंगापुर और तीसरे नंबर पर ज्यूरिक है

जिनेवा चौथे, बेसल पांचवें, बर्न 6वें, न्यूयॉर्क 7वें, लंदन 8वें, नसाउ 9वें और 10 वें नंबर पर लॉस एंजेलिस है

जबकि भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है और दिल्ली दूसरे नंबर पर है

सबसे महंगे शहरों में तीसरे नंबर पर चेन्नई और चौथे नंबर पर बेंगलुरु है

लेकिन भारत का सबसे महंगा शहर दुनिया के महंगे शहरों के टॉप 100 में भी नहीं आता

जानें सर्वाइकल दर्द के शुरूआती संकेत

Next Story