दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी कौन-सी है?

Simran Sachdeva

हर बच्चे की ख्वाहिश सबसे टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने की होती है

|

Source : Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी कौन-सी हैं

तो बता दें कि MIT (Massachusetts Institute of Technology) दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी है  

ये यूनिवर्सिटी यूएसए के केमब्रिज में है, जो इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस जैसे कई कोर्स के लिए मशहूर है

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को लाखों में फीस देनी पड़ती है

MIT के बाद University of Cambridge भी टॉप यूनिवर्सिटी में से एक है 

वहीं, University of Oxford भी दुनिया की बेहद चर्चित यूनिवर्सिटी मानी जाती है 

इसके अलावा, Harvard University भी एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी है 

कितने दिनों के बाद करना चाहिए डी-टैन ? 

Next Story