BOLLYWOOD

Who is Madhubala Lookalike Priyanka Kandawal: कौन है ये लड़की, जिसे देख फैन्स को आई मधुबाला की याद?

By ANJALI DAHIYA

Jul 01, 2024

सोशल मीडिया पर एक इंफ्लुएंसर जबरदस्त तरीके से छाई हुई हैं, इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का नाम प्रियंका कंडवाल हैं

 प्रियंका कंडवाल का चेहरा दिग्गज एक्ट्रेस मधुबाला से मिलता है

इसके साथ ही प्रियंका मधुबाला के गानों पर उनकी जैसी अदाएं दिखाते हुए ही अपने वीडियो भी शेयर करती रहती हैं

ऐसे में फैन्स को प्रियंका कंडवाल को देख फैन्स को बार-बार मधुबाला की याद आती है

प्रियंका कंडवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत सारी तस्वीरें एक्ट्रेस मधुबाला के अंदाज में ही शेयर की हुई हैं

ऐसे में फैन्स को ना केवल उनका चेहरा, बल्कि मुस्कान, आंखें और हाव-भाव भी मधुबाला वाले ही लगते हैं

सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें मधुबाला की हमशक्ल बुलाते हैं

प्रियंका कंडवाल अक्सर मधुबाला के गानों पर उन्हीं की तरह अदाएं दिखाते हुए अपने वीडियो शेयर करती हैं

 प्रियंका के वीडियो देख फैन्स भी हैरान रह जाते हैं

फैन्स अक्सर कई बड़े डायरेक्टर्स जैसे करण जौहर वगैरह को प्रियंका के वीडियो में टैग करते हैं और उन्हें फिल्मों में हीरोइन बनाने के मांग करते हैं

बता दें उत्तराखंड की रहने वाली प्रियंका कंडवाल एक एक्ट्रेस भी हैं, जो कई नामी टेलीविजन सीरियल्स का हिस्सा भी रह चुकी हैं

प्रियंका ने 2013 में पवित्र रिश्ता में डॉ. गौरी शहाणे का किरदार निभाया था

इसके बाद प्रियंका जाना ना दिल से दूर में श्वेता कश्यप के किरदार में नजर आई थीं

मरियम खान- रिपोर्टिंग लाइव में प्रियंका ने माहिरा खान का किरदार निभाया था

टेलीविजन के अलावा प्रियंका कंडवाल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं

प्रियंका ने 2014 में कन्नड़ फिल्म 'नीनादे ना' से फिल्मी डेब्यू किया था

इसके बाद उन्होंने 2016 में 'स्टाइल' नाम की मलयालम फिल्म में भी एक्टिंग की थी

इसके बाद उन्होंने 2016 में 'स्टाइल' नाम की मलयालम फिल्म में भी एक्टिंग की थी

हालांकि, 2018 के बाद से प्रियंका कंडवाल शोबिज की दुनिया से दूर हैं

लेकिन इंस्टाग्राम पर वह काफी पॉपुलर हैं, प्रियंका 2018-19 के दौरान टिकटॉक वीडियोज को लेकर काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थीं

18 जुलाई 1994 को जन्मीं प्रियंका कंडवाल देहरादून की रहने वाली हैं

प्रियंका ने देहरादून से ही अपनी पढ़ाई की है, ग्रेजुएशन के बाद प्रियंका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कुछ विज्ञापन भी किए

इसी के जरिये वह आगे बढ़ीं और टेलीविजन की दुनिया तक पहुंचीं