गगनचुंबी इमारतों पर क्यों होती है रेड लाइट, वजह है खास

Ritika Jangid

गगनचुंबी इमारतों पर क्यों होती है रेड लाइट, वजह है खास

|

Written by  Ritika

जब से ऊंची इमारतें बनने लगीं, वैसे ही रेड लाइट सभी हाई राइज बिल्डिंग में लगाई जा रही है

ऊंची इमारतें और कम्यूनिकेशन टावर जैसी ऊंची संरचनाएं विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकती है

ये रेड लाइट विमानन सुरक्षा के लिए लगाई जाती है, इसे विमान चेतावनी लाइट भी कहा जाता है

खराब मौसम के समय ये लाइट पायलटों को आसानी से दिखाई देती हैं और इससे खतरा टलता है

इमारतों के ऊपर लाल बत्तियां विमानों के लिए नेविगेशनल मदद के रूप में भी काम करती हैं

कई देशों में ऊंची इमारतों पर एविएशन बाधा लाइटें लगाने के लिए सख्त नियम हैं

इन Tips से निकाले दिमाग के फालतू खयाल

Next Story