Social

27 June की तारीख क्यों है इतिहास में खास?

By Ritika

June 27, 2024

2003 में 27 जून को अमेरिका में समलैंगिकता पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था

Source-Pexels Source-Google Image

1693 में लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका 'लेडिज मरकरी' का प्रकाशन शुरु हुआ था

राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म 27 जून 1838 में हुआ था

1839 में पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ था, उन्होंने अंग्रेजों को अपने साम्राज्य के पास कभी भी भटकने दिया था

1957 में ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है

1967 में लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम रखा गया था

भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 जो 1967 में बना था, इसे इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया था

27 जून 1964 में यह निर्णय लिया गया था कि दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा