क्यों नहीं होता किसी भी होटल में कमरा नंबर 13?

Ritika Jangid

दुनिया में ऐसे कई लोग है, जिन्हें घूमना काफी पसंद होता है और जब एक व्यक्ति कहीं घूमने जाता है तो वहां ठहरने के लिए होटल में एक कमरा लेता है

लेकिन अगर आपने कभी नोटिस किया हो जो आपने कभी भी किसी होटल में कमरा नंबर 13 नहीं देखा होगा

दुनिया के किसी भी होटल में न फ्लोर नंबर 13 होता है और न ही रूम नंबर 13

नंबरिंग के समय 12 के बाद सीधा 14 कमरा नंबर डाला जाता है, बता दें कि ऐसा करने के पीछे 13 नंबर का अशुभ माना जाना है

विदेशों में 13 नंबर को अशुभ माना जाता है और इसके अशुभ माने जाने की वजह से ये किसी भी होटल में नहीं दिखता

13 नंबर को अब भारत में भी अशुभ माना जाने लगा है, बता दें कि कई जगह तो इस नंबर को भूत-प्रेतों से जोड़ दिया जाता है

हालांकि 13 नंबर के अनलकी होने की सच्चाई की हम पुष्टि नहीं करते हैं

Next Story