क्यों मनाया जाता है World Chocolate Day?

Ritika Jangid

चॉकलेट खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है, किसी को चॉकलेट केक तो किसी को चॉकलेट आइस्क्रीम भी खाना काफी पसंद होता है

7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है, इस दिवस को मनाने का कारण क्या है और इस साल चॉकलेट डे की थीम क्या है, आइए जानते हैं

बता दें कि इस दिवस का उद्देश्य चॉकलेट के फायदों और उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाना है, क्योंकि चॉकलेट खाने से लोगों का बैड मूड झट से अच्छा हो जाता है

बता दें कि वर्ल्ड चॉकलेट डे की शुरुआत 7 जुलाई साल 2009 में हुई थी, यह दिन साल 1550 में यूरोप में चॉकलेट की शुरुआत के वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है

चॉकलेट का इतिहास करीब 2500 वर्ष पुराना है माना जाता है कि चॉकलेट की खोज 2000 साल पहले अमेरिका के रेन फॉरेस्ट में की गई थी

वहीं, बात करें इस दिवस की थीम की तो वह है 'खेलो', इसका मतलब है कि आप अपने फेवरेट लोगों को चॉकलेट देने के साथ ही कुछ समय खेलने के लिए भी निकालें

Next Story