खाने से पहले आम को पानी में क्यों भिगोना चाहिए?

Khushi Srivastava

आम को फलों का राजा कहा जाता है

|

Source: Pexels

ये गर्मियों में मिलता है

क्या आपको पता है कि आम खाने से पहले उसे पानी में क्यों भिगोया जाता है?

दरअसल आम में एक नेचुरल एसिड पाया जाता है

जब ये एसिड शरीर में प्रवेश करता है तो शरीर में गर्मी पैदा होती है

इसके अलावा आम को पकाने के लिए कई तरह की दवांए और कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है

ये केमिकल बॉडी में जाकर पाचन खराब कर सकती हैं

आम में थर्मोजेनिक तत्व भी शामिल होते हैं जिसकी वजह से शरीर का टेम्प्रेचर बढ़ सकता है

यही वजह है कि आम को खाने से पहले कम से कम 2 से 3 घंटे पानी में भिगोना चाहिए

जमकर पी रहे हैं Cold Drink, तो जान लें नुकसान

Next Story