आखिर क्यों सीता माता को कैद में रखने के बावजूद उन्हें छूने से भी डरता था रावण

By- Khushboo Sharma

Jan 13, 2024

रावण ने देवी सीता का अपहरण कर उन्हें लंका में करीब 435 दिन तक रखा था और वह उनसे शादी करने की इच्छा रखता था

देवी सीता के अपहरण के बावजूद वह देवी को छू नहीं सकता था या जबरन उनसे विवाह नहीं कर सकता था, जानते हैं क्यों?

ऐसा इसलिए क्योंकि रावण को श्राप मिला था कि अगर वह किसी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध स्पर्श करेगा या उससे संबंध बनाएगा तो वह भस्म हो जाएगा

दरअसल ये श्राप रावण को कुबेर की बहू यानी कुबेर के बेटे नलकुबेर की पत्नी रंभा की वजह से दिया गया था

रंभा एक अप्सरा थीं और जब रावण ने रंभा से जबरदस्ती करने की कोशिश की थी तब रंभा के पति नलकुबेर ने रावण को ये श्राप दिया था

श्राप असल में ये था कि आज के बाद रावण किसी स्त्री को उसकी इच्छा के बिना स्पर्श नहीं कर पाएगा और अगर उसने ऐसा किया तो उसका मस्तक सौ टुकड़ों में बंट जाएगा

वहीं, देवी सीता के सतीत्व से भी रावण भयभीत था और यही कारण था कि वह देवी सीता के करीब जाने से डरता था