iPhone से क्लिक होगी कमाल की तस्वीरें, इन settings को करें चेक

Simran Sachdeva

iPhone का क्रेज हर जगह देखने को मिल जाता है

|

Source: Google images

इस फोन की कैमरा क्वालिटी के चलते इसे काफी पसंद किया जाता है 

इसके बाद भी iPhone में कुछ ऐसी सेटिंग्स होती है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं

प्रीजर्व सेटिंग्स को ऑन रखना चाहिए. इसे ऑन करने के लिए सेटिंग पर जाकर कैमरे पर क्लिक करें. यहां प्रीजर्व सेटिंग में कैमरा मोड ऑन कर लें

ग्रिड लाइंस को चालू करने के लिए सेटिंग के बाद कैमरा और फिर ग्रिड पर जाएं. यहां टॉगल को ऑन कर दें

तेजी से मूव हो रहे ऑब्जेक्ट्स की फोटो खींचने के लिए बर्स्ट मोड ऑन कर लें

इसे ऑन करने के लिए सेटिंग्स में कैमरा और फिर बर्स्ट के लिए वॉल्यूम अप का इस्तेमाल करें. फिर शॉट लेते समय अपनी उंगली को वॉल्यूम अप बटन पर दबाए रखें

बेहतरीन फोटो के लिए फोकस और एक्सपोजर को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी है. आईफोन के कैमरे की सेटिंग में जाकर आप इसे मैन्युअल तरीके से बंद कर सकते हैं

Samsung Galaxy S24 या iPhone 16, कौन ज्यादा बेहतर? 

|

Read next

Next Story