हंसने से मिल सकते हैं ये फायदे

Khushi Srivastava

शरीर के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है

|

Source: Pexels

हंसने से शरीर की कई सारी बीमारियां दूर होती हैं

दरअसल हंसने से शरीर में डोपामाइन हार्मोन रिलीज होता है

इस हार्मोन से मन खुश होता है

रोजाना हंसने से दिल भी स्वस्थ रहता है

हंसने से तनाव और डिप्रेशन से निजात मिलता है

इससे शरीर की इम्यूनिटी भी स्ट्रांग रहती है

इससे नींद भी अच्छी आती है

क्या  Dogs पालने से Heart Diseases का खतरा  

Next Story