बिना Visa जा सकते हैं इस इस्लामिक मुल्क, 15 दिन का Stay

Aastha Paswan

ईरान ने भारतीय नागरिकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

भारतीयों को अब ईरान यात्रा के लिए वीजा की जरूरत नहीं रहेगी.

एक भारतीय 6 महीने में एक बार बिना वीजा ईरान जा सकता है.

एक बार एंट्री के बाद 15 दिन बिना वीजा के ईरान में रुक सकता है.

15 दिनों के वीजा-फ्री स्टे की अवधि को बढ़ाया नहीं जा सकेगा

ज्यादा रुकने के लिए या 6 महीने में कई बार आने जाने के लिए वीजा चाहिए होगा.

काम करने या पढ़ाई के लिए जाने वालों को भी वीजा लगवाना पड़ेगा.

ईरान के ही दूतावास ने बताया कि 4 फरवरी 2023 से यह लागू हो गया है.

Next Story