लाख कोशिशों के बाद भी नहीं कर पाते Saving, ये है जबरदस्त फॉर्मूला

Aastha Paswan

लोगों की सैलरी आते ही कहां चली जाती है, पता ही नहीं चलता

ऐसे में नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग करना मुश्किल हो जाता है.

आप 50:30:20 के नियम के सहारे भविष्य के लिए सेविंग कर सकते हैं.

50-30-20 नियम की शुरुआत US सीनेट एलिजाबेथ वॉरेन ने की थी.

उन्होंने अपनी सैलरी को 3 हिस्सों में बांटा - जरूरत, चाहत और बचत

कमाई का 50% हिस्सा जरूरी कामों पर खर्च करें.

कमाई का 30 फीसदी हिस्सा अपनी चाहतों पर खर्च करें.

यह ऐसे खर्च होते हैं, जिन्हें टाला भी जा सकता है.

कमाई का 20 फीसदी बचत के लिए रखा जाना चाहिए.