रेड लाइट जंप करने पर भरना पड़ता है इतना चालान

Simran Sachdeva

सड़क पर वाहन चलाते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरुरी होता है

|

Source: Pexels

जो इन नियमों का पालन नहीं करता, उसे फाइन देना ही पड़ता है

वहीं, हमारे देश में रेड लाइट जंप करने पर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग चालान कटता है 

1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच में चालान कटता है 

अगर आप रेड लाइट सिग्नल के बावजूद गाड़ी आगे बढ़ाते हैं तो फिर आपका चालान कटेगा

राजधानी दिल्ली की बात की जाए तो यहां रेड लाइट जंप करने पर 2000 का चालान कटता है

वहीं, उत्तर प्रदेश में रेड लाइट जंप करने पर 1000 रुपये का चालान कटता है

इसके अलावा, अगर आप रेड लाइट को बार-बार जंप करते हैं तो आपका चालान बढ़ भी सकता है

गुजरात की सबसे मशहूर मिठाइयां, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी!

|

Read next

Next Story