इन टिप्स से घर रहेगा Organise

Simran Sachdeva

घर को सही तरीके से ऑर्गेनाइज रखना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपको रोजमर्रा के जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

|

Source: Pexels 

जैसे, चीजें ढूंढने में समय लगना, साफ-सफाई का तनाव रहना और घर में नकारात्मक ऊर्जा का बढ़ना. कुछ टिप्स अपनाकर आप अपने घर को व्यवस्थित कर सकते है

अपनी चीजों को हमेशा उनकी जगह पर रखें. जब भी आप कोई चीज इस्तेमाल करें, उसे वापस उसकी जगह पर रख दें

जब भी आप बेड और तकिए का कवर साफ करें या बदलें, तो इन्हें एक साथ रखें. इससे आपको हर बार इन्हें ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी

जो चीजें आपको लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की हैं, उन्हें घर से बाहर कर दें. समय-समय पर अपने घर के अनावश्यक सामान को हटा दें

छोटी चीजों को रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल करें. इससे चीजें बिखरी नहीं रहेंगी और देखने में भी अच्छा लगेगा

किचन में जितने भी जार हैं, उन पर लेबल लगाएं. चॉकबोर्ड की मदद से लेबल कर सकते है और उन्हें सामने की तरफ रखें

जानें कैसे मिलेगा सोशल मीडिया की लत से छुटकारा 

Next Story