BREAKING NEWS

ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾नाना की मौत पर Vlog बनाना यूट्यूबर को पड़ा भारी, भड़के लोगों ने कहा- ये तो हद हो गई◾पाकिस्तान: इमरान खान की PTI पर लटकी तलवार, शरीफ सरकार लगा सकती है बैन ◾अखिलेश ने यूपी सरकार पर आरिफ से सारस छीनने का लगाया आरोप ◾

India-China border issue : भारत-चीन सीमा मुद्दों को आपसी शर्तो पर सुलझाया जाएगा : जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत-चीन सीमा के मुद्दों को निष्पक्ष, न्यायसंगत और परस्पर सहमत शर्तों पर सुलझाना चाहती है।

उन्होंने भाजपा की केरल इकाई की ओर से आयोजित 'युवा मतदाताओं के साथ संवाद' में कहा, 'हम इसे एक देश द्वारा यह कहकर हल नहीं कर सकते कि यह समाधान है, और हमें इसे स्वीकार करना है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं और इन छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सरकार नई नीति लाएगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति लाने से पहले देश के अंदर और बाहर शैक्षणिक संस्थानों के साथ विचार-मंथन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद देश में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट पर भारत के रुख पर दुनिया की नजर है।

जयशंकर ने कहा कि भारत ने कोविड के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है, उसकी विश्व स्तर पर सराहना की गई। उन्होंने कहा कि अगर दस या पंद्रह साल पहले, अगर कोविड जैसा कुछ होता, तो देश इंतजार करता कि दुनिया क्या कर रही है।

मंत्री ने कहा, 'आज हम सबसे बड़े देशों में से एक हैं जहां टीकाकरण की दर सबसे अधिक है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में कई प्रगतिशील विकास हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि देश जिन सीमा मुद्दों का सामना कर रहा है और भारत-चीन सीमा मुद्दे पर सरकार कड़ा रुख अपना रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि कई विदेशी देश अब भारत में निवेश कर रहे हैं और यह सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे सुरक्षित वातावरण के कारण है।

बातचीत में तिरुवनंतपुरम और उसके आसपास के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा के तिरुवनंतपुरम जिला अध्यक्ष वी.वी. राजेश भी मौजूद थे।