मंकीपॉक्स के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है क्योंकि इस वायरस ने दुनिया भर में कोहराम मचा रखा हुआ हैं। 75 देशों से भी अधिक देशों में फैला यह वायरस लोगों को अपने चपेट में लेता जा रहा हैं। इक्वाडोर में मंकीपॉक्स के वीरवार को 43 नये मामले सामने आये हैं। जिसके चलते कुल मामलें बढ़कर 185 हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि 185 मरीजों में से 67 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और जबकि 308 संपर्कों के लिए महामारी विज्ञान घेरा बना दिया गया हैं। हालांकि, बयान में यह स्पष्ट किया गया कि इक्वाडोर के सोलह प्रांत मंकीपॉक्स से प्रभावित और जिसमें पिचिंचा में 63, ग्वायस में 61 और अत्रुए 19 मामलों के साथ शीर्ष पर पहुंच चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश में निगरानी रखे हुए और पूर्ण रूप से रोकथाम और नियंत्रण कार्रवाई की है। जिसकों लेकर लोगों से कुछ स्थानों पर मास्क पहनने और लक्षण दिखने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में जाने के लिए कहा गया है।