यूपी चुनाव के बाद से ही देश में बुलडोजर काफी चर्चा में है। पहले यूपी, फिर मध्य प्रदेश और बाद में दिल्ली तक बुलडोजर के एक्शन को सभी ने देखा और इसकी हर तरफ चर्चा भी हुई। अब एक ब्रिटिश सांसद का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुलडोजर की कार्रवाई का जिक्र कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली से लेकर राज्यों तक का जिक्र किया और अपने पीएम से कहा कि क्या वो इस मामले को पीएम मोदी के सामने उठाएंगे? अब ब्रिटिश सांसद के इस वीडियो पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया है।
सांसद व्हिटोफ ने ब्रिटेन की संसद में सवाल किया कि क्या
नॉटिंघम ईस्ट से लेबर सांसद व्हिटोफ ने ब्रिटेन की संसद में सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री जॉनसन की इस भारत यात्रा ने वहां के भाजपा शासित राज्यों में प्रशासन की ओर से किए जा रहे विध्वंस को वैध बनाने में मदद की है? उन्होंने कहा, 'भाजपा (नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पार्टी) मुसलमानों के घरों और दुकानों को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर रही है। बोरिस जॉनसन अपनी भारत यात्रा के दौरान जेसीबी चलवाने वालों के साथ तस्वीरें खिंचाते हैं, लेकिन उनके मंत्री यह नहीं बताते कि क्या उन्होंने मोदी के सामने इन मुद्दों को उठाया था।'
भारत के केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने करारा पलटवार किया
वहीं, ब्रिटिश सांसद की इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर भारत के केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मैं उस युवा ब्रिटिश सांसद को दोष नहीं देता जिसे सच्चाई नहीं पता है और जिसने भारत की नकारात्मक छवि पेश की। यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से शुरू किए गए नकारात्मक अभियानों का परिणाम है जिनका एकमात्र लक्ष्य नरेंद्र मोदी की सरकार की विशाल उपलब्धियों को बदनाम करना है। भारत कानून के शासन में विश्वास करता है।'