अमान ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि ये सभी आतंकवादी तालिबान से संबद्ध थे या इनका ताल्लुक किसी और संगठन से था। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं। इस दौरान एएनडीएसएफ और तालिबानी आतंकवादियों के बीच संघर्ष भी बढ़ हैं। तालिबान ने शनिवार को घोषणा की कि उसने दक्षिण-पश्चिमी प्रांत निमरूज और उत्तरी प्रांत जवज्जान पर कब्जा कर लिया है। निमरूज की राजधानी जरंज वर्ष 2016 के बाद पहला ऐसा प्रांतीय केंद, बन गयी है, जिस पर तालिबान ने कब्जा किया है।