इजरायली हमले में याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास ने अपना नया नेता चुन लिया है। खलील अल-हैय्या को हमास का चीफ बनाया गया है, जो अभी तक हमास का डिप्टी लीडर था। शुक्रवार को हमास की ओर से बयान जारी करते हुए सिनवार की मौत की पुष्टि की गई और अपने नए नेता के तौर पर खलील के नाम का ऐलान किया गया। नेता चुने जाने के बाद अपने पहले भाषण में खलील ने लड़ाई जारी रखने की बात कही है और इजरायली बंधकों को भी अपनी शर्तों पर ही छोड़ने का ऐलान किया है।
हय्या ने ही की सिनवार की मौत की पुष्टि
हमास ने अपने टॉप नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे 'हम और मजबूत होंगे। हमास नए चीफ खलील अल-हय्या ने अपने ग्रुप के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की।
अल-हय्या ने बयान देते हुए दोहराया कि वे 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में पकड़े गए इजरायली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक कि घेरे हुए फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और इजरायली सेना वापस नहीं आ जाती। उन्होंने कहा, गाजा पर आक्रमण खत्म होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मौत "कब्जा करने वालों के लिए अभिशाप" बन जाएगी।
गाजा से इजरायल को जाना होगा- खलील
खलील ने इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का एलान किया है। साथ ही इजरायली बंधकों की रिहाई पर कहा कि इसके लिए गाजा पर आक्रमण बंद करना होगा। हय्या ने कहा, 'इजरायली बंधक तब तक वापस नहीं लौटेंगे जब तक कि गाजा पर हमले बंद नहीं होते और इजरायली सैनिकों की गाजा से पूरी तरह वापसी नहीं हो जाती। साथ ही फिलिस्तीनी कैदियों की इजरायली जेलों से रिहाई भी हमारी शर्त का हिस्सा है। इजरायली बंधकों को हमारी इन शर्तों के पूरा होने पर ही छोड़ा जाएगा।