Arrest Warrant Against Benjamin Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पूर्व रक्षा प्रमुख योव गैलेंट और हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने इन तीनों को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है।
आईसीसी के अभियोक्ता ने की थी मांग
आईसीसी के अभियोक्ता करीम खान ने हमास द्वारा 07 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किए हमलों और गाजा में इजरायली सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़े कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी।
कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार करना जरूरी नहीं
आईसीसी ने कहा कि इजरायल द्वारा कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार करना जरूरी नहीं है। इजरायल ने हेग स्थित कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को खारिज किया है। साथ ही गाजा में युद्ध अपराधों से इनकार किया है। इजरायल ने कहा कि उसने हवाई हमले में अल-मसरी, जिसे मोहम्मद डेफ के नाम से भी जाना जाता है, को मार गिराया। मगर, हमास ने न तो पुष्टि की और न खंडन किया है। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।