BREAKING NEWS

अरवींद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'बोले-फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾कांग्रेस ने CPI(M) पर केरल में 'दोहरा एजेंडा' रखने का आरोप लगाया◾राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से की मुलाकात ◾राहुल गांधी ने लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपना काम करता रहूंगा◾विपक्षी दल गरीब और ग्रामीण बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनते नहीं देखना चाहते : PM मोदी◾मनी लॉन्ड्रिंग केस : सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 अप्रैल तक टली◾अलर्ट! भारत में कोविड के 1590 नए मामले हुए दर्ज, छह की मौत ◾लालू यादव की बेटी मीसा भारती धन शोधन मामले में ED के समक्ष पेश हुईं◾Amit Shah ने कहा- 'मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में अफ्सपा के तहत ‘अशांत क्षेत्रों’ को कम करने का लिया निर्णय'◾‘लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, डरूंगा नहीं’, संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले राहुल गांधी ◾CM योगी ने कहा- 'अब यूपी की पहचान माफियाओं से नहीं, महोत्सव से है'◾बीजेपी ने योगी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए 2024 चुनाव की तैयारी शुरु की ◾विंडसर फ्रेमवर्क समझौता यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ के बीच हुई◾ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे ससुरालवाले, 'महिला ने प्रशासन से मांगी मदत' ◾राहुल पर ‘बेतुके आरोप' लगाकर हमारी समझ का अपमान कर रही है भाजपा: कपिल सिब्बल◾Bageshwar Dham- धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान में दूसरी FIR दर्ज क्यों हुई◾ CRPF के 84वें स्थापना दिवस पर अमित शाह का संबोधन, बोले- 'नक्सलियों का खात्मा CRPF की बदौलत' ◾नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI के सामने पेश हो सकते हैं तेजस्वी यादव ◾भारत के अनुरोध के बावजूद करतारपुर तीर्थयात्रियों से शुल्क वसूल रहा पाकिस्तान ◾गुजरात पुलिस ने राज्य की 17 जेलों में की छापेमारी, कानून के तहत कैदियों को मिल रही है सुविधाएं ? ◾

मीडिया रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 'अभी जारी रहेगी पाकिस्तानी रुपये की कमजोरी'

फिच सॉल्यूशंस ने मंगलवार को भविष्यवाणी की कि पाकिस्तानी रुपये की कमजोरी अभी भी जारी है, जिसका देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। गौरतलब है कि देश पहले से ही रुपये में गिरावट, मुद्रास्फीति और कम ऊर्जा आपूर्ति से जूझ रहा है। मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि न्यूयॉर्क स्थित शोध एजेंसी के मुताबिक 25 जनवरी को स्थानीय विदेशी मुद्रा कंपनियों के बीच विनिमय दर पर स्वयं लगाए गए कैप को हटाने के फैसले से रुपये का अवमूल्यन शुरू हो गया था।स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने शुरू में हस्तक्षेप किया, लेकिन रुपये में महत्वपूर्ण मूल्यह्रास इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अधिकारियों ने मुद्रा पर अपनी पकड़ ढीली कर दी है।

तीन दिनों में 14.36 प्रतिशत के भारी मूल्यह्रास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिच सॉल्यूशंस ने उल्लेख किया कि वर्ष के अंत तक रुपये के 248 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचने का उनका मौजूदा पूवार्नुमान अब पुराना लग रहा है। पिछले तीन दिनों में 14.36 प्रतिशत के भारी मूल्यह्रास के बाद बुधवार को 230.89 रुपये की तुलना में इंटरबैंक मार्केट में सुबह 11.04 बजे तक 268.20 रुपये पर चल रहा था।

महीनों तक कमजोर रहने की संभावना 

शोध एजेंसी ने कहा, हमारा मानना है कि रुपये की कमजोरी अभी भी बनी रहेगी, खासकर पाकिस्तान के भुगतान संतुलन की स्थिति कई और महीनों तक कमजोर रहने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने कहा कि इस मोड़ पर काफी अनिश्चितता बनी हुई है, इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि नवीनतम अवमूल्यन ने किस हद तक निवेशकों की भावना को आगे बढ़ाया है।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 0.3 प्रतिशत तक सिकुड़ जाएगी

अपने विश्लेषण में फिच ने चेतावनी दी कि रुपये के लगातार कमजोर होने से निकट अवधि में व्यापक आर्थिक प्रभाव भी होंगे, यह आयातित मुद्रास्फीति के दबाव को बढ़ा सकता है और अंतत: एसबीपी से नीतिगत दर में बढ़ोतरी हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिच को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 0.3 प्रतिशत तक सिकुड़ जाएगी।

सुरक्षित करने में मदद मिलेगी

फिच ने हालांकि उल्लेख किया कि रुपये के अवमूल्यन से इस्लामाबाद को आईएमएफ से और संवितरण सुरक्षित करने में मदद मिलेगी, जो लंबी अवधि के लिए सकारात्मक होगा, क्योंकि इससे पाकिस्तान के भुगतान संतुलन तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी के पास स्टेट बैंक में 3.7 बिलियन डॉलर से कम का भंडार है, देश के केवल तीन सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त है।