पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार अपराह्न विस्फोट होने से कम से कम 50 लोग घायल हो गये। समाचार पत्र डॉन ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह धमाका पेशावर के पुलिस लाइन्स क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुआ। लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट से हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आसिम के हवाले से कहा कि क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां सिर्फ एंबुलेंस प्रवेश कर सकती हैं। टीवी रिपोर्टों के अनुसार यह विस्फोट करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुआ, जब त्रुहर की नमात्र अदा की जा रही थी। गौरतलब है कि पेशावर में पिछले साल भी इसी तरह की घटना हुई थी जब कोचा रिसालदार क्षेत्र की शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले में 56 लोगों की जान गयी थी।
कब - कब हुआ धमाका ?
हालांकि, पेशावर की मस्जिद में धमाके की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले मार्च 2022 में एक मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 57 लोग मारे गए थे. यह धमाका जुमे की नमाज के दौरान हुआ था, जब बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे. पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित मस्जिद में यह धमाका हुआ था.