BREAKING NEWS

बेंगलुरु में फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व PM देवेगौड़ा से की मुलाकात, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी फिल्म पर कही ये बात ◾कुड़मी जाति को ST का दर्जा देने के सवाल पर झारखंड से बंगाल तक बवाल, बन रहे जातीय टकराव के हालात◾पहलवानों के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी वापस लेंगे : अनुराग ठाकुर◾ कर्नाटक : बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय कड़ी करवाई ◾मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, इन फसलों के MSP में की भारी बढ़ोतरी, देखें लिस्ट ◾तज़ाकिस्तान दौरे पर रुसी मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता व्यक्त की ◾खुशखबरी! केंद्रीय कैबिनेट ने हुडा सिटी सेंटर से गुरुग्राम के साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी◾असम में मालगाड़ी उतरी पटरी से ,किसी के हताहत की कोई खबर नहीं ◾Rajasthan Politics: गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है गहलोत सरकार ◾पाकिस्तान में हैवानियत की सारी हदे पार पांच साल के मासूम के हाथ डाले खौलते तेल मे, बाल मज़दूरी पाकिस्तानी समाज का आदर्श ◾UP: गैंगस्टर संजीव जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शूटर गिरफ्तार◾ देश में तेजी से बढ़ रहा जबरन धर्मांतरण के मामले, केन्द्र सरकार लाएगी कानून ?◾ सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर बोले गजेंद्र सिंह शेखवात, 2004 से 2014 का दशक रहा कालरात्रि, PM मोदी के कारण भारत कर रहा है दुनिया का नेतृत्व◾पहलवानों की खेल मंत्री से मांग: महिला को WFI प्रमुख बनाएं, हमारे खिलाफ FIR रद्द करें ◾‘मुसलमानों को औरंगजेब पसंद’: कोल्हापुर में हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध, हरकत में आई पुलिस प्रशासन, उठाया ये बड़ा कदम ◾दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण ने विश्व प्रत्यारोपण दिवस पर 'अंग दान' जागरूकता अभियान शुरू किया◾AIUDF नेता रफीदुल इस्लाम बोले- "असम सरकार निजी मदरसों को बंद नहीं कर सकती"◾उत्तर प्रदेश : मेरठ में 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या ◾delhi: केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्री आतिशी को ब्रिटेन जाने की दी इजाजत◾झारखंड के बोकारो में राजधानी एक्सप्रेस के आगे आया ट्रैक्टर, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा◾

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान

नयी तत्काल न्याय योजना के तहत असामाजिक आचरण करने वालों को पीड़ितों और समुदायों को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी, ताकि वे अपराध के 48 घंटे बाद काम शुरू कर सकें। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने समुदायों के भीतर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सोमवार को एक नयी ‘‘असामाजिक आचरण कार्य योजना’’ की शुरुआत की, जिसके तहत उन्होंने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों और आपराधिक गतिविधियों के लिए सजा के वास्ते पुलिस को अतिरिक्त अधिकार दिये हैं। अपराधियों को उनके गलत कार्यों के लिए सजा के रूप में कूड़ा उठाने, भित्तिचित्रों को हटाने और पुलिस कारों को धोने की सजा दी जा सकती है। उन्हें उच्च दृश्यता वाले बनियान या जंपसूट पहनना और पर्यवेक्षण के तहत काम करना पड़ सकता है।

अधिकार का उल्लंघन करता है

अपराधियों की सजा में स्थानीय समुदाय के, असामाजिक आचरण के शिकार लोगों के मंतव्य पर भी विचार किया जाएगा, ताकि न्याय ‘दृश्यमान और अपराध के अनुकूल हो’। सुनक ने कहा, ‘‘असामाजिक आचरण घर की तरह सुरक्षित महसूस करने के लोगों के मूल अधिकार का उल्लंघन करता है।’’ ब्रिटेन की गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने कहा, ‘‘ब्रिटिश जनता अपने पड़ोस में अपराध और उपद्रवी व्यवहार से तंग आ चुकी है। ये अपराध और उपद्रवी व्यवहार लोगों को दुख पहुंचा रहे हैं।’’

हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है

उन्होंने कहा, ‘‘छोटा अपराध जैसी कोई चीज नहीं है - असामाजिक व्यवहार न केवल लोगों को असुरक्षित महसूस कराता है, बल्कि यह गंभीर अपराध का प्रवेश द्वार भी हो सकता है। पुलिस को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक अधिकार देना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है, जिसका उद्देश्य कानून का पालन करने वाले लोगों को पहले (पायदान पर) रखना है और यही इस कार्य योजना में भी है।”

आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं

‘डिजिटल वन-स्टॉप शॉप’ के रूप में काम करने के लिए अगले 12 महीनों में एक नया रिपोर्टिंग टूल भी विकसित किया जाएगा, जहां लोग असामाजिक आचरण की घटनाएं होने पर तुरंत और आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं। ब्रिटेन के एक अन्य मंत्री माइकल गोव ने कहा, ‘‘असामाजिक आचरण स्थानीय गौरव को नष्ट कर देता है, हमारी सड़कों और उद्यानों को नष्ट कर देता है और देश भर में बहुत से समुदायों पर एक धब्बा है। हम जानते हैं कि इसके उन क्षेत्रों में फलने-फूलने की अधिक संभावना है, जिन्हें बहुत लंबे समय से अनदेखा और कम करके आंका गया है।”