दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तुलना जर्मनी के शासक और तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से कर दी थी। हालांकि उन्होंने बाद में बिना कुछ कहे इसे डिलीट कर दिया। दरअसल, मस्क ने ट्रूडो की तुलना हिटलर से करते हुए मीम ट्वीट किया था जिसमें कहा गया, ‘मेरी तुलना जस्टिन ट्रूडो से करना बंद करो। मेरे पास बजट था।एलन मस्क ने ये ट्वीट बुधवार को किया था। उन्होंने ये ट्वीट ट्रकर्स के प्रोटेस्ट को समर्थन देने में किया था। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने बिना कुछ बताए अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया।
दरअसल टेस्ला के चीफ एग्जिक्यूटिव एलन मस्क ने जनवरी में भी कनाडा के ट्रकर्स के सपोर्ट में ट्वीट किया था। तब ट्रकर्स ने कनाडा सरकार की हेल्थ पॉलिसी के विरोध में बंद का ऐलान किया था और प्रोटेस्ट कर रहे थे।इसके बाद अब बुधवार को मस्क ने इन्हीं के सपोर्ट में फिर एक ट्वीट किया। इस बार उन्होंने एक मीम फोटो शेयर किया। उस मीम में हिटलर की फोटो थी और उस पर लिखा था कि ‘मेरी तुलना जस्टिन टूड सो करना बंद करो’। नीचे लिखा था I had a Budget।बाद में यह मुद्दा बड़ा हो गया और यह ट्वीट यूएस सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन में भी आया।
ट्वीट को लेकर बवाल
मस्क के इस ट्वीट को लेकर बड़ी संख्या में लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इस गलती के लिए मस्क को सजा देने की मांग की है। कई लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। अमेरिकी जेविश कमिटी ने भी इस काम की आलोचना की है और मस्क से माफी मांगने को कहा है।बता दें, कनाडा की सरकार आंदोलनकारियों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रही है और दर्जनों ट्रक ड्राइवर्स को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, सरकार ने आंदोलन को बर्बर तरीके से कुचलने के लिए सेना को भी बुलाने के संकेत दिए हैं. इसके बाद एलन मस्क का ये हिटलर वाला ट्वीट सामने आया है।
संसद में पीएम ट्रूडो के ‘इमरजेंसी एक्ट’ लागू करने के फैसले
कनाडा में करीब 50 सालों के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आंदोलन से घबराकर ‘इमरजेंसी एक्ट’ को एक्टिव कर दिया है और इस कानून के तहत देश के प्रधानमंत्री के पास असाधारण शक्तियां आ जाती हैं और इस कानून के मुताबिक, प्रधानमंत्री के आदेश पर बगैर किसी जांच या सबूत के किसी भी शख्स की गिरफ्तारी की जा सकती है, उसके बैंक अकाउंट्स को बंद किया जा सकता है, उसकी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है। हालांकि, पीएम ट्रूडो को अपने इस फैसले के लिए संसद में कड़े विरोध का सामना कर पड़ रहा है। गुरुवार को कनाडा की संसद में पीएम ट्रूडो के ‘इमरजेंसी एक्ट’ लागू करने के फैसले का भारी विरोध किया गया और जब संसद में कानून को पेश किया गया।