भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारत के कई वीर जवानों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत होने के बाद पूरी दुनिया सदमे मे है और दुनियभर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत पर दुनिया भर से शोक संवेदनाएं उमड़ पड़ीं। सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य की मौत हो गई जब दक्षिणी राज्य के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बेनेट का ट्वीट
My thoughts & prayers are with the families of those who perished in the tragic helicopter crash in India.
— Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) December 8, 2021
May their souls rest in peace.
General Bipin Rawat was a true leader & true friend of Israel.
Much strength to @narendramodi & the Indian people at this difficult time.
सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु की आधिकारिक जानकारी सामने आने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ‘‘अनुभवी नेतृत्वकर्ता’’ और उनके देश का ‘‘सच्चा मित्र’’ बताया। प्रधानमंत्री बेनेट ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनरल बिपिन रावत महान नेतृत्वकर्ता और इजराइल के सच्चे मित्र थे। इस कठिन घड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को इस दुख को सहन करने की ताकत मिले।’’
रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने भी संवेदना व्यक्त की
पूर्व में इजराइल के रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टॉफ के रूप में कार्य कर चुके रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने भी संवेदना व्यक्त की। गैंट्ज ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी एवं अन्य लोगों के मारे जाने की घटना पर मैं इजराइल के रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से संवेदना जताता हूं और भारत के लोगों और भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के प्रति अपना व्यक्तिगत दुख व्यक्त करना चाहता हूं।’’ विदेश मंत्री यायर लापिड ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘‘इजराइल के लोगों की ओर से मैं प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 भारतीय सैन्य कर्मियों की मृत्यु पर भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
जनरल रावत के जल्द ही इजराइल आने की संभावना थी
इजरायल की संसद नेसेट के अध्यक्ष मिकी लेवी ने भी दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। लेवी ने लिखा, ‘‘नेसेट और इजराइल के नागरिकों की ओर से, मैं प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के अकस्मात निधन पर भारतीय लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ भारत में इजराइल के पूर्व राजदूत डेनियल कारमोन के मुताबिक जनरल रावत के जल्द ही इजराइल आने की संभावना थी। उन्होंने कहा, ‘‘जनरल रावत के निधन पर शोक जताता हूं। इजराइल के रक्षा प्रतिष्ठान के एक महान साथी और मित्र जनरल रावत, जिन्होंने संबंधों को मजबूत करने में योगदान दिया और जल्द ही हमारे देश का दौरा करने वाले थे। संवेदना।’’