वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27.14 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 53.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं जबकि 8.51 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश
बुधवार सुबह अपने लेटेस्ट अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 271,462,242, मरने वालों की संख्या 5,320,236 और टीकाकरण वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 8,512,965,284 हो गई है।सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 50,233,338 और 800,343 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,703,644 मामले हैं जबकि 475,888 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,195,775 मामले हैं जबकि 616,970 लोगों की मौत हुई हैं।
50 लाख से ज्यादा मामलों वाले देश
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (10,995,311), रूस (9,899,139), तुर्की (9,082,422), फ्रांस (8,438,360), जर्मनी (6,633,666), ईरान (6,160,303), अर्जेटीना (5,366,522), स्पेन (5,366,128), इटली (5,258,886) और कोलंबिया (5,097,680) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (296,721), रूस (286,023), पेरू (201,848), यूके (147,085), इंडोनेशिया (143,960), इटली (135,049), ईरान (130,831), कोलंबिया (129,205), फ्रांस (121,817), अर्जेटीना (116,826) और जर्मनी (106,685) शामिल हैं।
Winter Session: महंगाई के मुद्दे पर आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा, जानें किन बिलों के पेश होने की संभावना
