दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27.99 करोड़ से ज्यादा हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 53.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.94 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 279,906,569, 5,399,781 और 8,949,398,777 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 52,259,716 और 816,597 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 34,786,802 मामले हैं जबकि 479,682 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,238,369 मामले हैं जबकि 618,686 लोगों की मौत हुई है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,958,928), रूस (10,213,265), तुर्की (9,309,094), फ्रांस (9,220,540), जर्मनी (7,009,648), ईरान (6,182,905), स्पेन (5,718,007), इटली (5,647,313), अर्जेटीना (5,452,419) और कोलंबिया (5,121,668) हैं।जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (298,670), रूस (298,165), पेरू (202,424), यूके (148,324), इंडोनेशिया (144,053), इटली (136,611), ईरान (131,348), कोलंबिया (129,729), फ्रांस (123,627), अर्जेटीना (117,020) और जर्मनी (110,373) शामिल हैं।
PM मोदी 4 जनवरी को करेंगे मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा, परियोजनाओं का शुभारंभ व रैलियों को करेंगे संबोधित
