हमास के हमले के कारण इजरायल के इस गांव में छाए खौफ के बादल, 40 मासूम बच्चों के सरों को किया धर से अलग

हमास के हमले के कारण इजरायल के इस गांव में छाए खौफ के बादल, 40 मासूम बच्चों के सरों को किया धर से अलग
Published on

हमास और इजरायल के बीच हो रही ये लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही, जिस कारण सिर्फ चरमपथियों संगठन के लोग ही नहीं बल्कि आम जनता भी काफी परेशान है। जी हां हमास और इजरायल के बीच हो रहे हमले के कारण कई कर्मचारियों के साथ-साथ कई आम लोगों की मौत भी हो गई लेकिन यह बात तो हैरान कर देने वाली है इस इस लड़ाई के बीच इन लोगो ने मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा, जी हां इजरायल की एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हम आज के 70 लड़ाकों ने शनिवार के दिन हमला किया था जिसने 40 बच्चों की मौत हो गई थी जहां कुछ बच्चों के सर कटे हुए भी थे।

अब तक गई इतने लोगों की जान

आपको जानकर हैरानी होगी की गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमले जारी रखे हैं; वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने पिछले दिन तीसरी बार अल फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। यह पिछले दिन के दौरान क्षेत्र में तीसरा हमला है। आईडीएफ ने पड़ोस के क्षेत्र में 450 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया इजरायल में आतंकवादी संगठन द्वारा रॉकेट और घात लगाकर किए गए हमलों से मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है, जिसमें 2,800 से अधिक घायल हो गए हैं और 50 के लापता होने या बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com