Playboy Mgazine के कवर पर नज़र आई फ्रांस की मिनिस्‍टर Marlene Schiappa, अपनी ही पार्टी के नेताओ ने किया विरोध

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार की मंत्री मार्लीन शियप्पा प्लेब्वॉय मैगजीन के फ्रंट कवर पर आने के बाद से अपनी ही पार्टी के सदस्यों के निशाने पर आ गई हैं।
Playboy Mgazine के कवर पर नज़र आई फ्रांस की मिनिस्‍टर Marlene Schiappa, अपनी ही पार्टी के नेताओ ने किया विरोध
Published on
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार की मंत्री मार्लीन शियप्पा प्लेब्वॉय मैगजीन के फ्रंट कवर पर आने के बाद से अपनी ही पार्टी के सदस्यों के निशाने पर आ गई हैं। यह ऐसे समय में हुआ जब इमैनुएल मैक्रों सरकार फ्रांस में रिटायरमेंट की उम्र दो साल बढ़ाने की अपनी योजना के खिलाफ हड़तालों और हिंसक प्रदर्शनों का सामना कर रही है।
बता दें ,प्लेब्वॉय के कवर पर पोज़ देने वाली ये मंत्री हैं 40 साल की मार्लीन शियप्पा, जो एक नारीवादी लेखिका भी हैं। उन्होंने बोल्ड तस्वीरों के लिए कुख्यात एक मैगजीन के फ्रंट कवर पर अपनी तस्वीर छपवाने के अपने फैसले का बचाव किया है। मर्लिन ने ट्विटर पर लिखा, "महिलाएं अपने शरीर के साथ जो चाहें कर सकती हैं..और हमें हर जगह, हर समय उनके अधिकारों की रक्षा करनी होगी।"
आपको बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2017 में मार्लिन को मौका दिया था, हालांकि अपने अजीबोगरीब फैसलों की वजह से वह बार-बार दक्षिणपंथियों को नाराज करते रहे हैं। फ्रांस के प्रधानमंत्री और वामपंथी आलोचकों का भी मानना है कि केंद्र सरकार के इस मंत्री ने अपने नए स्टंट से बहुत बड़ी गलती की है, महिलाओं और समलैंगिक अधिकारों की आवाज उठाते हुए गर्भपात पर 12 पेज के इंटरव्यू के बाद क्या यह जायज है? साथ में 'प्लेबॉय' के लिए पोज़ दिया।
एक ग्लैमर पत्रिका (प्लेब्वॉय) के लिए डिजाइनर कपड़े पहने मर्लिन की तस्वीरों को देश में कुछ लोगों ने गलत संदेश देने के रूप में लिया है। एक शख्स ने उनके पोज पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे लगा कि यह अप्रैल फूल का मजाक है। वहीं, एक सरकारी सहयोगी ने शनिवार को कहा कि पद संभालने वाली दूसरी महिला फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने मर्लिन को यह स्पष्ट करने के लिए बुलाया कि उनका ऐसा करना "वर्तमान समय में भी बिल्कुल उचित नहीं है"।
गौरतलब हो कि फ्रांस में सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ा दी है, जिसके खिलाफ पिछले 3 महीने से देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को विपक्ष के सवालों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उनकी सरकार को गिराने की भी कोशिश की गई है। ऐसे में उनके मंत्री द्वारा 'प्लेब्वॉय' में तस्वीरों का प्रकाशन उनकी सरकार के लिए और मुसीबत लेकर आया है। सरकार में कुछ लोग मार्लिन के पक्ष में हैं तो कई सहयोगी नाराज हो गए हैं।
ग्रीन्स की एक सांसद और महिला अधिकार कार्यकर्ता सैंड्रिन रूसो ने कहा कि फ्रांसीसी लोगों के लिए सम्मान कहां है? जिन लोगों को दो साल और काम करना है वे विरोध कर रहे हैं, अपनी तनख्वाह खो रहे हैं… और यह सरकार का मंत्री प्लेबॉय में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, "महिलाएं कहीं भी शारीरिक रूप से प्रदर्शन कर सकती हैं, मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मार्लिन ने जो किया उससे समाज में गलत संदेश जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com