Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर लाहौर में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच इमरान खान को अब लाहौर हाई कोर्ट ने एक झटका दे दिया है।हाईकोर्ट ने उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को लाहौर के मीनार इलाके में रविवार को रैली आयोजित करने से रोक दिया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए लाहौर हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा, "पुलिस-प्रशासन फिलहाल इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में शुरू किए गए अभियान को रोक ले." इसके बाद हाईकोर्ट ने इमरान खान के लिए आदेश दिया, "यदि आप कोई जनसभा आयोजित करना चाहते हैं, तो पंद्रह दिन पहले इसकी योजना बनाएं, ताकि उचित व्यवस्था हो सके"
दरअसल, लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में पुलिस अभियान को रोकने का आदेश दे दिया है। लाहौर हाईकोर्ट की ओर से कहा गया कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से आदेश जारी होने तक पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए ज़मान पार्क में अपना अभियान रोक दे।हालांकि, यह आदेश गुरुवार सुबह 10 बजे तक ही प्रभावी रहेगा। वहीं, अगले आदेश तक कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से इलाके की घेराबंदी जारी रहेगी।